जल संस्थान श्रीनगर क्षेत्र में नई संस्था जैन पोर्टल को काम मिलने पर जैन पोर्टल के मालिक के द्वारा वर्षों पुराने कर्मचारियों को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसके लिए भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल एक हफ्ते पहले जैम पोर्टल के ठेकेदार से परसों पुराने कार्यरत कर्मचारियों को बनाए रखने की बात कही थी एक हफ्ते में जब समाधान नहीं निकाला तो बृहस्पतिवार को श्रीनगर क्षेत्र के भाजपाई एवं समाजसेवी जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्ण कांत को मिले जिसमें श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल के नेतृत्व में आए भाजपाई एवं समाजसेवियों ने निवेदन किया कि जैम पोर्टल को निर्देश दिए जाएं की जो वर्षों पुराने आउटसोर्स कर्मचारी हैं उनको न हटाया जाए क्योंकि उनके परिवार पर भरण पोषण का संकट आ सकता है साथ ही उन्होंने श्रीनगर में पानी के बिलों पर भी निगरानी बनाए रखने का निवेदन किया और श्रीनगर निगम क्षेत्र में पानी के लिकेजों को बंद करने की भी बात रखी ।
श्रीनगर मंडल के भाजपाइयों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर क्षेत्र को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है तो क्यों ना विभाग के द्वारा सभी को पानी की सुचारू व्यवस्था की करना, पानी के बिलों पर विशेष ध्यान रखना और वर्षों पुराने कार्यरत कर्मचारियों को भी काम पर बनाए रखना चाहिए जिससे श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र को पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो जिसमें जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्ण कांत ने सभी बिंदुओं पर आस्वस्थ करते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।
जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत को ज्ञापन देने वालों में एवं वार्ता करने वालों में श्रीनगर के भाजपाई मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल , जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता , पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा , नगर निगम की पार्षद गुड्डी गैरोला, अनीता ,कल्पेश्वरी, रेखा भट्ट, सीमा , भाग देवी, मीना देवी ,सरोजिनी आदि मौजूद रहे ।