कोटद्वार। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्काषित किए जाने के बाद रावत के समर्थन में भारी संख्या में युवाओं ने एकजुट होकर उनके निष्कासन को गलत बताया। विजय रावत ने कहा कि मेरी राजनीति को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
मानपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विजय रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा बिना किसी स्पष्टीकरण के उन्हें अचानक पत्र भेजकर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। वह पिछले 19 वर्षों से पार्टी के प्रति वफादार सिपाही रहे हैं। पार्टी के प्रति उन्होंने कभी कोई अनर्गल बयानबाजी भी नहीं की थी।
उन्होंने कहा मेरे उनके साथ यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हैं। मेरे साथी ही मेरी ताकत है जैसा मेरे साथी कार्यकर्ता आदेश करेंगे मैं वैसा ही करूंगा। हम सब कार्यकर्ता मतदान से पहले एक साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगे तथा दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।
पत्रकार वार्ता में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल घिल्डियाल, अभिषेक अग्रवाल व हिमांशु समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।