मनोज नौडियाल
नरेंद्र नगर।नरेंद्र नगर मुनि की रेति ढाल वाला 6 नंबर वार्ड आज का जनसंपर्क उत्तराखंड क्रांति दल के लिए बड़ा हर्ष का विषय आने वाले समय में सभी लोगों के भावनाओं में उत्तराखंड का विकल्प मूल निवास भू कानून क्षेत्र के लोगों समर्थन से लगता है की बीजेपी कांग्रेस से लोग हाथों हताश हो चुके हैं और वह अब अपनी भूल भुलैया गलतियों का प्रायश्चित उत्तराखंड क्रांति दाल में देख रहे हैं राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड के युवा को बेरोजगारी महंगाई की मार और नशा युक्त कर दिया इसलिए क्षेत्र की जनता का मानना है की उत्तराखंड क्रांति दल अपने वर्चस्व बढ़ाएं तो उत्तराखंड का भविष्य सुधर सकता इन्हीं जन भावनाओं के साथ आज की कैंपियन 6 वार्ड मुनि रेती अनीता कोटियाल नीलम सजवान ममता मंगाई पूजा रमोला सरिता चौहान कैलाश सेमवाल आदि मौजूद रहे।