उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अधिकारियों से कृषि कलस्टर आधारित एकीकृत विकास पर दिया जोर

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विकासखंड सभागार में विकास विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए काश्तकारों की आमदनी में बढ़ोतरी के लिए समूहों के माध्यम से कलस्टर आधारित एकीकृत कृषि पर कार्य करें।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुक्कुट की खपत की तुलना में उत्पादन नगण्य है, जिसे बढ़ाये जाने के लिए उन्होंने क्लस्टर कुक्कुट पालन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सभी 15 विकासखण्ड अनुकूलता के मुताबिक एक-दो योजना का चयन कर उसे क्लस्टर के रूप में सफल बनाते हुए जनपद में 15 उदाहरण स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अपनी आजीविका संवर्धन के लिए कार्य कर रहा प्रत्येक सम्मान का हकदार है। कहा कि काश्तकारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान को उनके कार्यस्थल बाग-बगीचे, खेत, गौशाला, कुक्कुट पालन शैड आदि जगहों पर जाकर अधिकारियों द्वारा सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक में सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को पहुंचकर उनकी आय में वृद्धि करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा कलस्टर खेती के अंतर्गत किसानों एवं काश्तकारों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस मुहैया कराये जाएंगे। इस हेतु उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यवाही करने को कहा है।।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ वीके सिंह, अपर निबंधक सहकारिता सहित सभी विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *