सड़क सुरक्षा माह के तहत पौड़ी पुलिस व एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली जागरूकता रैली

बुधवार 34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत पौड़ी पुलिस व एन.सी.सी कैड्टस द्वारा कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज स्पीड से वाहन न चलाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन न चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी ना बिठाने, नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करनें आदि के सम्बम्ध में जागरूक किया गया। जागरुकता रैली के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ Uttarakhand Traffic Eye App, डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, E-challan System के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी एंव सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी। तत्पश्चात समस्त पुलिस कार्मिकों व एन.सी.सी कैडेट्स को कोतवाली प्रांगण में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *