पौड़ी नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को धूप अगरबत्ती बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

मनोज नौडियाल

पौड़ी। नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सोसाइटी फॉर हेल्थ एनवायरनमेंट टूरिज्म एंड रूलर डेवलपमेंट पौड़ी द्वारा धूप अगरबत्ती बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण का उद्घाटन एसडीएम मिस अनामिका पौड़ी गढ़वाल के द्वारा किया गया। आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर महिलाओं से परिचय, वह उद्यमिता विकास के विषय में संस्था के अध्यक्ष द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री भास्कर भास्कर बहुगुणा, नगर पालिका परिषद से श्री मुरारी नौटियाल व सी,एम, एम,यू टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *