यूकेडी का धरना प्रदर्शन जारी

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा विधानसभा सत्र के चौथे दिन पर यूकेडी के संरक्षक और मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में कुंभीचौड़ चौराहे पर धरना प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया।जनसभा की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद पदम सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड और पहाड़ की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से लेकर संसद तक उत्तराखंड क्रांति दल के प्रति निधि चुने जाने चाहिए ।उन्होंने कहा क्षेत्रीय जनता राष्ट्रीय पार्टियों के उत्तराखंड विरोधी नीतियों के कारण हताश है और अब जनता क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी को विकल्प के रूप में चुनना चाहती है ।
जनसभा को संबोधित करते हुए संरक्षक एवं मार्गदर्शन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. कपरवाण ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग कि कोटद्वार का वर्तमान कूड़ा घर को हटाकर महानगर की परिधि से बाहर ट्रैचिंग ग्राउंड (डंपिंग ग्राउंड) बनाया जाए ।उन्होंने कहा कि सनेह पट्टी में जंगली जानवरों का बहुत बड़ा आतंक है,उससे जनता का सुरक्षा प्रबंध किया जा य।व निराश्रित घूमते पशुओं का नगर निगम व्यवस्था करे।उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की सनेह पट्टी की पेयजल योजनाओं , नहरों , गूलों व सड़कों का निर्माण व मरम्मत की जाय। डॉक्टर कपरवाण ने कहा कि नगर निगम के निर्माण से स्नेह क्षेत्र के किसानों को बहुत नुकसान हुआ है इसलिए सरकार को उनकी भरपाई करनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र वासियों को मोटर मार्ग निर्माण में हो रही क्षति की पूर्ति व मुआवजा की मांग की।
पूर्व प्रधान विशेश्वरी झिंकवाण ने यूकेडी के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यूकेडी ने उत्तराखंड राज्य बनाया और जन समस्याओं की निराकरण में भी में भी यूकेडी ही सक्षम है। यूकेडी के आंदोलन को समर्थन देते हुए पूर्व पार्षद व कोटद्वार संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महानगर कोटद्वार की समस्याओं के निराकरण के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन करने की आवश्यकता है।सैनिक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि महानगर कोटद्वार की समस्याओं के निराकरण के लिए राजनीतिक और सामाजिक संघर्षों की आवश्यकता है।उन्होंने क्षेत्र की जनता को संगठित होकर के आंदोलन में आगे आने के लिए निवेदन किया। उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत ने सरकार से मांग कि वन कानूनों में संशोधन कर विकास की बाधाओं को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि वन कानूनों के कारण ही चिल्लरखाल- लालढांग मोटर मार्ग का काम रुका है ।जनसभा में विचार व्यक्त करने वालों में गोविंद डंडरियाल ,महेंद्र सिंह रावत (जनपद प्रभारी )जग दीपक सिंह रावत (केंद्रीय उपाध्यक्ष) सत्य प्रकाश भारद्वाज( केंद्रीय महामंत्री) प्रवेश चंद्र नवानी (बौद्धिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष) सर्वेंद्र काला ( महानगर महामंत्री) सत्यपाल सिंह नेगी (महानगर महामंत्री)थे। भारत मोहन काला (कोषाध्यक्ष) सतपाल सिंह नेगी( महानगर युवा अध्यक्ष) सर्वेश्वर बड़थ्वाल ,हयात सिंह गुसाईं, रविंद्र सिंह रावत, रामचंद्र , सत्येंद्र सिंह नेगी ,हरेंद्र सिंह रौतेला ,गजेंद्र तिवारी, अशोक विल्सन रघुवीर सिंह गुसाईं आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *