नगर निगम वार्ड 24 के तिवारी मोहल्ला क्षेत्र में बरसात के समय जल भराव की समस्या बराबर बनी रहती थी जिसके लिए नगर निगम चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने तिवाड़ी मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया था कि भाजपा वार्ड प्रत्याशी को जिताएं और चुनाव के बाद उक्त समस्या से निजात दिलाई जाएगी । चुनाव समाप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उक्त समस्या का तुरंत संज्ञान लिया और भाजपा वार्ड 24 के पार्षद रमेश रमोला ,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर निगम पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा आदि मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल के नेतृत्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और मिलकर उक्त समस्या के समाधान को शीघ्र ही पूरी करने की बात रखी गई इस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सहयोग से गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा जहां से पहले नाली थी उसके पास से ही नाली बनाने की स्वीकृति दी गई है जिस पर अब ऋत्विक कंपनी के द्वारा शनिवार से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिस पर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल , वार्ड 24 पार्षद रमेश रमोला, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर निगम पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा आदि ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम प्रशासन का आभार जताया है । कार्य के शुभारंभ अवसर पर तिवारी मोहल्ला की स्थानीय जनता आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।