गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आज निर्दलीय प्रत्याशी आरती भण्डारी के समर्थन में उनके समर्थकों ने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली नगर निगम क्षेत्र स्वीत-श्रीकोट से शुरू होकर श्रीनगर के मुख्य मार्गो से होकर विशाल बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान जय श्री राम,वंदे मातरम और चप्पा-चप्पा आरती भण्डारी के गुंजते नारों से पूरा शहर रंग में रंगा नजर आया। इस बाइक रैली आयोजन के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस रैली का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी ने किया।
उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहे अपार समर्थन का नजारा इस बाइक रैली में साफ देखा जा सकता है। लखपत सिंह भण्डारी ने विश्वास व्यक्त किया कि जनता ने पहले ही अपने समर्थन के माध्यम से आरती भण्डारी को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बना दिया है। रैली के आयोजन से समर्थकों और स्थानीय जनता के बीच एकजुटता का संदेश गया।