मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 मे इंदौर विधानसभा सीट क्रमांक 2 मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश मैंदोला ने चौथी बार राज्य मे सर्वाधिक मतो से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया इससे पहले भी 2008, 2013, और 2018 मे भी रमेश मैंदोला राज्य की 230 विधानसभा सीटो मे से सर्वाधिक मतो से इंदौर विधानसभा सीट क्रमांक 2 पर जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी रहे। विधानसभा चुनाव 2023 मे रमेश मैंदोला ने कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे को लगभग 108000 वोटो से शिकस्त देकर न केवल मध्य प्रदेश बल्कि सभी चार राज्यो मे सर्वाधिक मतो से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कायम किया ।
रमेश मैंदोला मूल रूप से उत्तराखंड के जिला पौडी गढवाल के रिखणीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम द्वारी के निवासी है। जहां से उनके पिता श्री चिंतामणी मैंदोला काम की तलाश मे इंदौर गये थे और वहां उन्होने एक मिल मे बतौर कर्मचारी कार्य किया। चिंतामणी मैंदोला के छह बेटो मे रमेश मैंदोला तीसरे नंबर के है। उनकी पृष्ठभूमि गैर राजनैतिक परिवार की रही है। भाजपा के एक कार्यकर्ता की हैसियत से शुरूआत करने वाले रमेश मैंदोला पार्षद और फिर इंदौर भाजपा के नगर अध्यक्ष भी रहे ।
मैंदोला पर भाजपा ने विस्वास जताते हुए पहली बार 2008 के विधानसभा चुनाव मे उन्हे प्रत्याशी घोषित किया जिस पर रमेश मैंदोला खरे उतरे और तब से वे रिकॉर्ड मतो से चुनाव जीतते आ रहे है। मध्य प्रदेश की राजनीति मे दादा दयालु के नाम से जाने जाने वाले रमेश मैंदोला भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं वर्तमान मे मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बालसखा और दाऐं हाथ कहे जाने वाले रमेश मैंदोला मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी है।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 मे ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले इंदौर विधायक रमेश मैंदोला के पैतृक गांववासियों ने और कोटद्वार गढवाल मे रह रहे उनके चाचा श्यामलाल मैंदोला , चचेरे भाई खुशेन्द्र मैंदोला ,भगवती मैंदोला ,राजू मैंदोला सहित समस्त मैंदोला परिवार ने विधायक रमेश मैंदोला की जीत पर खुशियां मनाई और उन्हे बधाईयां एवं शुभकामनाऐं दी ।