उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर हैं और जीवन के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।
इसके बाद, डॉ. रावत ने मेडिकल कॉलेज एवं बेस अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर की मौजूदगी आवश्यक है, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अस्पताल की जिम्मेदारी मरीज को सुविधा देकर शीघ्र स्वस्थ बनाने की है।
डॉ. रावत ने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार को उपचार से पहले साफ-सफाई और डॉक्टर की मौजूदगी दिखनी चाहिए, जिससे मरीज की मानसिक तौर पर बीमारी को कम किया जा सके।
इसके अलावा डॉ. रावत ने कलियासौड में बनने वाली पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण भी किया और तहसील प्रशासन को पार्किंग वाले स्थल की मौजूदा स्थिति को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए , डा. धन सिंह रावत कहा कि आने वाले समय में पार्किंग के बन जाने से मां धारी देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को गाड़ी पार्क करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी जिससे यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रह सके।
बैठक में पूर्व प्राचार्य चंद्र मोहन सिंह रावत, नवनियुक्त सीएमएस डॉ. राकेश रावत, डिप्टी सीएमएस डॉ. हटवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा विनय घिल्डियाल, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, मंडल महामंत्री एवं पार्षद दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर, जयपाल बिष्ट, संजय गुप्ता, हीरालाल जैन पडियार आदि लोग मौजूद रहे ।