विकास खण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा की शिक्षक अभिभावक समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन           

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में शिक्षक अभिभावक समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की नवीन कार्यकारणी गठन को लेकर एक बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर बैठक में विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज काला ने की। अभिभावकों की सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष पद पर गबर सिंह भण्डारी निर्विरोध निर्वाचित हुए और विद्यालय प्रबंधन समिति(एमसीसी) में पिंकी देवी भील निर्विरोध निर्वाचित हुई। इसके अतिरिक्त शेर सिंह भंडारी,नीलम देवी,कौशल्या देवी,रीना देवी,सुशीला देवी,सुमति देवी,सीता देवी,सरोजनी देवी,ममता देवी,सिताब सिंह को सदस्य चुना गया। विद्यालय की नवीन कार्यकारिणी को प्रधानाचार्य कैलाश पुंडीर ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय के विकास और समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे,उन्होंने समिति के सदस्यों व विद्यालय के अध्यापक गणों को भरोसा दिलाया कि विद्यालय में आप जितना सहयोग मुझसे चाहते हो उससे ज्यादा सहयोग करने की मैं कोशिश करूंगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कैलाश पुंडीर,शिक्षक मनोज काला,नवीन रतूड़ी,सुनील बहुगुणा,डी.एस.रावत,जय प्रकाश डिमरी,करण सिंह मेवाड़,बबीता भूषण,अनिल कुमार थपलियाल,दुर्गेश प्रसाद दुर्गेश बतर्वाल,अरुणा नौटियाल, मीनाक्षी पंवार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *