मनोज नौडियाल
देहरादून।लंबे समय से एक जगह पर डटे कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात में कहा कि जलागम, जल संस्थान और रेशम जैसे विभागों में 15-20 साल से अधिक समय से अधिकारी कर्मचारी देहरादून में ही डटे हुए हैं, इनको स्थानांतरित किया जाना जरूरी है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से यह भी मांग की कि चुनाव से पहले किसी भी ऐसे अधिकारी को गृह जिले में ना रहने दिया जाए जो चुनाव कार्यो से जुड़ा हुआ हो।
सेमवाल ने कहा कि जिन भी जिलों में अधिकारियों को तीन-चार साल से अधिक हो गए हैं, उनका स्थानांतरण कर दिया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता में है।