राष्ट्रीय खेलों में मेजबान राज्य लहरायेगा परचम–देवेन्द्र गौड़         

गबर सिंह भण्डारी

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर में आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक अठत्तीस वें राष्ट्रीय खेल दिवस के लिऐ जिला क्रिडा विभाग टिहरी के माध्यम से प्रचार के कार्डिनेटर लोगों का माध्यमिक वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ व उनके सहयोगी मातृशक्ति जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि शिक्षा और खेल हमारे जीवन का हिस्सा है जिससे मानवीय संवेदनाओं के साथ-साथ राष्ट्र को एक सूत्र मे बांधने का काम करता है। देवेंद्र गौड़ ने कहा जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत का सराहनीय संदेश है जिन्होंने सूचना देकर मुझे समयानुसार सूचित किया है इसी वजह से हमारी टीम प्रचार कार्डिनेटर टीम का स्वागत कर पाई। गौड़ ने कहा कि आगामी समय मे होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों मे हमारे प्रतिभावान बालिका एवं बालक वर्ग अपनी खेल प्रतिभा के बल पर नया मुकाम और आयाम स्थापित करेंगे। स्वागत महिला क्रिकेट टीम के कप्तान उर्मिला बुटोला एवं महिला कब्बड्डी टीम की कैप्टन शोभा देवी ने कहा कि उम्र के तीसरे पडाव के बाद भी हमारी बहने खेल के मैदान अपना दम-खम दिखा रही हैं तो इसका श्रेय हमारे गुरू देवेन्द्र गौड़ को ही जाना चाहिए जिन्होंने समाज मे नई क्रांति लाकर बालिकाओं एवं उम्रदराज महिलाओं को खेल के मैदान मे उतारा है। जिसका असर यह हुआ कि आज हमारे नौनिहाल भी मोबाईल छोड़कर खेल के मैदान मे अपना समय दे रहे हैं। अगर पढाई के साथ-साथ खेल की बारीकियों पर ध्यान दिया जाएगा तो जरूर हमारे नये खिलाड़ीयो की फौज तैयार होगी जिससे हमारा राज्य औल राष्ट्र के तमाम खेलो मे महारथ हासिल करेगा। स्वागत करने वालों मे सतीश चन्द्र बडोनी,बीर सिंह,शशी भट्ट सहित दर्जनों महिला खिलाड़ी मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *