लैंसडौन। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में गुरुजनों के सम्मान और उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट करने हेतु शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा केक काटा गया, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और उत्साह का संचार हुआ।
विद्यार्थियों ने निभाई अध्यापक की भूमिका, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
विशेष आकर्षण के रूप में कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अध्यापक की भूमिका निभाकर कक्षाओं का संचालन किया। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक एवं रैंप वॉक जैसे शानदार आयोजनों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कर्नल कुलदीप सिरोही, सेना मेडल, डिप्टी कमांडेंट जीआरआरसी ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और उन्हें सप्रेम भेंट व एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि
शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनका योगदान सदैव अमूल्य रहेगा। स्कूल शिक्षा के हर क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसका श्रेय सब काबिल शिक्षकों को जाता है।
कार्यक्रम में मेजर सुदीप और सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह भी उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंद्रियाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम “Inspiring the Next Generation of Learners” शिक्षकों की उस महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है, जो वे जागरूक और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में निभाते हैं।