मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एंटी ड्रग्स सेल के संयुक्त तत्वाधान में ड्रग्स के रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एंटी ड्रग्स सेल नोडल अधिकारी डॉ विवेक रावत द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापको को नशा मुक्त अभियान पर शपथ दिलायी गयी ।इसके पश्चात नशा मुक्ति पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल डॉ सुधीर सिंह रावत, डॉ अजय कुमार एवं डॉ विनोद कुमार द्वारा शोभा ममगाईं बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर, रिंकी बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर एवं सीमा बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया किया । परिणाम संकलन डॉ विकास प्रताप सिंह द्वारा किया गया । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे०सी० भट्ट द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता नशे के खिलाफ सन्देश देने में सहायक होती है। नशे को समाज से दूर रखने के लिए यही सन्देश आम जन तक पहुँचना है । इस कार्यक्रम ने डॉ छाया सिंह, डॉ बिपेंद्र सिंह रावत, डॉ शिवानी धूलिया, कांस्टेबल राज सिंह एवं पी०आर०डी० दीप चन्द्र उपस्थित रहे ।