जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में खनन न्यास निधि के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 78 कार्यों को स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 41 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि शेष कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जाय और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि खनन न्यास निधि के उपयोग में पारदर्शिता और प्राथमिकता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य कार्यों के अलावा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, स्वच्छता, कौशल विकास और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं को मजबूती दी जाय। जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत कार्यों को लेकर खनन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को कहा कि इन कार्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, खनन अधिकारी राहुल नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एस.के. रॉय, एसडीओ विद्युत गोविंद रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।