गब्बर सिंह भंडारी( श्रीनगर)
कोटद्वार, उत्तराखंड बाल दिवस के उपलक्ष में मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कोटद्वार में एक विशेष सामाजिक गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग और पूरे विद्यालय के छात्रों का नि:शुल्क डेंटल स्वास्थ्य परीक्षण शामिल था। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मेडिकोज़ संगठन (एनएमओ) की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल की यूनिट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की गतिविधियों का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज, एनएमओ यूनिट के महासचिव, और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंदन नकोटी द्वारा किया गया। डेंटल स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग डॉ. अनुराधा उपाध्याय त्यागी, एकदंत डेंटल क्लिनिक और श्री राज कुमार त्यागी, मर्दर्शी काउंसलिंग ज़ोन, कोटद्वार के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा बाल मेला भी आयोजित किया गया।इस सामाजिक पहल में गौरव, त्रिप्ति, ममता, अमित, हिमांशु और अरुण का विशेष योगदान रहा। डेंटल स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुल 300 छात्रों की जांच की गई, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को बढ़ावा मिला।
यह कार्यक्रम बच्चों के शैक्षिक और स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देने का एक सराहनीय प्रयास है।