मनोज नौडियाल
श्रीनगर।अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू व अन्य संगठनों द्वारा सहीद नागेंद्र सकलानी व मोलू सरदारी के शहीद दिवस पर कीर्तिनगर सहीद स्थल पर किसान सभा की केन्द्रीय कमेटी के सदस्यका० पुष्पेंद्र त्यागी, राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान , राज्य सचिव का० गंगा धर नौटियाल, शिव प्रसाद देवली , परिवर्तन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पी सी तिवारी, अनिल स्वामी , रामपाल रावत , पी डी डोभाल , गणेश कुकसाल , पुरुषोत्तम बडोनी ने पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।तद्पश्चात डालमिया धर्मशाला में भारी संख्या में इकट्ठा होकर रामलीला मैदान तक राज्य व केंद्र सरकार की मजदूर -किसान व आमजनता विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलूस की शक्ल में रामलीला मैदान पहुंचे जहां जलूस आम सभा में बदल गया । आम सभा संचालन करते हुए किसान सभा के प्रदेश मंत्री गंगाधर नोटियाल ने उत्तराखंड सरकार की सख्त आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हमारे जल , जंगल व जमीन को कारपोरेट घरानों के हवाले कर तथा पर्यटन को टाटा , जिंदल आदि बड़े इजारेदार घरानों के हवाले कर स्थानीय संसाधनों की निर्मम लूट शुरूकर दी है । राज्य सरकार की ग़लत नीतियों के चलते राज्य के 3200 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर शिक्षा के निजीकरण से गरीब बच्चों की शिक्षा मुश्किल में पड़ गई है ।किसान सभा के नेता व मुख्य वक्ता का० पुष्पेंद्र त्यागी ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च व अन्य धार्मिक स्थल का निर्माण सरकारों का नहीं है।
आम सभा को पी सी तिवारी, अनिल स्वामी, शिवप्रसाद देवली , राम पाल सिंह रावत, सीटू के प्रांतीय सचिव देवानंद नौटियाल ने सम्बोधित किया । सभा का समापन करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान ने देश का संविधान बचाओ देश बचाओ का आह्वान किया ।