मनोज नौडियाल
शहीद मुकेश बिष्ट खेल एकेडमी के सात छात्रों का चयन भारतीय थल सेना के लिए हुआ है । एकेडमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि धावक विशाल नेगी ,फुटबॉलर नीरज नेगी , मयंक सिंह, अभिषेक रावत,प्रशांत देवरानी, आयुष रावत ,हर्ष थापा इन सब ही बालको का आयु सीमा होने के कारण अग्निवीर बनने का यह अंतिम मौका था और इस अवसर को भुनाने में वे सफल रहे।
चयनित अभ्यर्थियों से ज्ञात हुआ कि प्रथमता लिखित परीक्षा जो की अप्रैल माह में हुई उसके सिलेबस का सतत्र अध्यन एवं तैयारी शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति पुस्तकालय में निशुल्क कराई गई उसके पश्चात मिनी स्टेडियम मोटाढं।ग में युवा एथलेटिक प्रशिक्षक गौरव नेगी और तालिप खान के देख रेख में अपनी शारीरिक दक्षता ग्रहण करी , नवंबर माह में दौड़ और मेडिकल पास कर 28 फरवरी को नतीजे आए और मेरिट के आधार पर विशाल नेगी को ई०एम० ई सिकंदराबाद नीरज नेगी को बी०ई०जी रुड़की और आयुष रावत को क्लेरिकल विभाग में बिहार रेजीमेंट, राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर हर्ष थापा को गोरखा रेजीमेंट जबकि मयंक सिंह , अभिषेक रावत और प्रशांत देवरानी को एट्रीलेरी सेंटर हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग के लिए निर्देशित किया गया है ।
चयन की खबर से उनके परिवार और पूरी खेल एकेडमी प्रफुल्लित है ।अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने बधाई देते हुए बताया कि इन चयनित बालकों ने आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण पेश किया है जिस से खेलो की संस्कृति सुदृढ़ होगी और नौनिहालों को प्रेरित करेगी ।सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने अग्निवीरो को इस टूर ऑफ़ ड्यूटी को राष्ट्र की सेवा बताते हुए उनको इसके सकारात्मक पहलू से वाकिफ कराया जिसमे सर्वाइवल ऑफ़ फिटेस्ट के आधार पर चार साल के पश्चात एक चौथाई सक्षम अग्निवीरो को आगे देश की सेवा करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा ।