मनोज नौडियाल
कोटद्वार।रविवार रात को क्षेत्र में चली अत्यधिक तेज आंधी, तूफान एवं तेज वर्षा के कारण वार्ड नंबर 32, देवरामपुर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर परिसर की लगभग 150 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार पूर्ण रूप से ढह गई। इस कारण विद्यालय व विद्यालय में अध्ययनरत 28 छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। विद्यालय प्रबंधक मोहनलाल ममगाई ने बताया कि सुरक्षा दीवार ढहने से रात को क्षेत्र में घूमते बेसहारा गौ वंश के परिसर में प्रवेश करने का खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र में लंगूर व बंदरों का आतंक भी बना रहता है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों सहित उप जिला अधिकारी को भी समस्या से अवगत करा दिया गया है।