कोटद्वार, 28 अगस्त क्षेत्र में बढ़ते अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रात करीब 2:00 बजे जब खोह नदी क्षेत्र में अवैध खनन चरम पर था। अवैध खनन की सूचना मिलते ही तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी,खनन पर्यवेक्षक नीरज रावत तथा राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से खोह नदी क्षेत्र में छापेमारी की मौके से15 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं, जिनमें ये वाहन बिना वैध अनुमति के खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे थे।
इस संबंध में एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने कहा,
“जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी की गई।अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है, आगे भी ऐसी सघन जांच और कार्यवाहियां जारी रहेंगी।”अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि
अवैध खनन को रोकने के लिए हमारे द्वारा निरंतर सतत कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी एवं निगरानी जारी रखी जाएगी, ताकि खनन गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।”प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।”यह कार्रवाई अवैध खनन की रोकथाम के उद्देश्य से की गई, तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सतत छापेमारी जारी रहेगी।
वहीं नायाब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी ने कहा की रात्रि 2:00 बजे सूचना मिली कि खोह नदी में अवैध खनन किया जा रहा है सूचना मिलने पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने वहां पहुंचकर 15 ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया अवैध रूप से संचालित सभी वाहनों को जब्त किया जाएगा और संबंधितों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।