मैराथन दौड़ में शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के धावकों ने लहराया परचम

मनोज नौडियाल

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर MKVN एजुकेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित Lets Run 7 km मैराथन दौड़ में शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादेमी के धावकों का दब दबा रहाl शीर्ष दस (10) धावकों में से आठ धावक क्रमशः आयुष पवार,अनमोल , देवेश , सागर , मोहित चौहान , नकुल सैनी , अभिषेक नेगी , सुमित, गौरव रहे जो की एक वर्ष पूर्व से सतत अभ्यास करते आ रहे हैं l एथलेटिक कोच गौरव नेगी और तालिब खान इनको निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं l अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः कालीन प्रैक्टिस सेशन बी एल मैदान केमिकल ग्राउंड और सायं कालीन मिनी स्टेडियम मोटाढांक में आयोजित किया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *