मनोज नौडियाल
ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश से 1344 राम भक्त अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर धन्य होकर लौट आए हैं। अवधपुरी में हुए स्वागत से रामभक्त उत्साहित हैं।उल्लेखनीय है कि योग नगरी ऋषिकेश से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या पहुंचकर भगवान रामचंद्र जी से जुड़े हुए हनुमानघड़ी, सीता रसोई आदि सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर अयोध्या से जुड़े हुए ऐतिहासिक एवं धार्मिक अनेक स्थलों का भ्रमण एवम अध्ययन भी किया।इसके साथ ही अयोध्या में कारसेवक पुरम मैं रखे हुए श्री राम जी के चरण पादुका, 24 कुंतल यानि 2400 किलो का अष्टधातु से बना विशाल घंटा, विश्व की सबसे लंबी 21 फीट 6 इंच लंबी बांसुरी तथा 400 किलोग्राम का ताला और 30 किलो की चाबी के दर्शन करने का भी सौभाग्य भी भक्तों को मिला।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा है कि सदियों से भगवान रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने संघर्ष किया, लंबी साधना के पश्चात भगवान रामचंद्र जी का मंदिर बनकर तैयार हुआ है ।
उन्होंने कहा है कि हम उन सौभाग्यशाली लोगों में है जिन्हें भगवान रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रामलला के दर्शन का करने का सुअवसर भी प्राप्त हो रहा है।भाजपा ऋषिकेश की जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली ने कहा है कि भारत की सनातन संस्कृति इस देश की मूल आत्मा है और उस सांस्कृतिक विचारधारा को सिंचित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में रामलाल का भव्य और दिव्या मंदिर बनकर तैयार हुआ है।इस मौके पर अयोध्या में रामलला की बाल लीलाओ के अनेक स्वरूप देखकर रामभक्त भाव विभोर हो गए। मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के भोजन, आवास की समुचित व्यवस्था देखकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित और प्रसन्न थे। अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के पश्चात आध्यात्मिक चेतना व स्वाभिमान के साथ सभी राम भक्त योगनगरी की ओर वापस लौट आए।बाल वाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला,बाला मंडल से मीडिया प्रभारी प्रभा गुसाई ,गौरी रौतेला, पूनम रावत, दुर्गा यादव, दीपा रावत, अदिति भंडारी, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा महामंत्री दीपक धमीजा यात्रा संयोजक मनोज ध्यानी, एवं कपिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा ध्यानी,राम बल्लभ भट्ट, कविता शाह, सतपाल राणा, सुरेंद्र सिंह सुमन, प्रशांत खरोला, रिंकू राणा, अरुण शर्मा, नरेंद्र सिंह, हरीश उप्रेती, जयंत शर्मा, भावना किशोर, सुधा असवाल,उपस्थित थे।