श्रीनगर (गढ़वाल)।श्रीकोट और चौरास पुल के मध्य टीचर्स कॉलोनी में बुधवार को हुए भीषण भू-धंसाव एवं भूस्खलन से 15 से अधिक परिवार प्रभावित हुए है इस गंभीर स्थिति को मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अवगत कराया।
सांसद अनिल बलूनी ने देर शाम स्वयं प्रभावित परिवारों से फोन पर वार्ता की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने रेलवे प्रशासन से बात कर विशेषज्ञ टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में गुरुवार को प्रातःकाल देहरादून से रेलवे की बड़ी टीम श्रीनगर रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम दोपहर बाद श्रीनगर पहुंच सकी और प्रभावित क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया।
जांच टीम में आरवीएनएल के महाप्रबंधक पामीर अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक एवं भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञ विजय डंगवाल, टीम लीडर (टनल) हुसैन कैराग़ोन, जियो-टेक्निकल इंजीनियर अहमद, टनल फोरमेन अली रैज सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम ने आश्वासन दिया कि विभागीय रिपोर्ट एवं जिलाधिकारी की टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा।
इस दौरान सर्वे में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, महामंत्री शुभम प्रभाकर, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डॉ. सुधीर जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा, जितेंद्र धिरवान, संजय गुप्ता, पंकज रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रभावित परिवार वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे।