कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से किया शिलान्यास

मनोज नौडियाल
कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग और फुट ओवर ब्रिज का वर्चुअली शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिए कार्यक्रम से जुड़ें उत्तराखंड के कोटद्वार रेलवे स्टेशन समेत दूसरे अन्य प्रदेशों के 554 रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंगों का शिलान्यास किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें सांसद तीरथ सिंह रावत, दर्जाधारी राज्य मंत्री राजेन्द्र अंथवाल, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मुरादाबाद रेलवे के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल, मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, उमेश त्रिपाठी, कोटद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कमल सिंह नेगी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गौरव गोदियाल आदि मौजूद रहे। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग भव्य और सौन्दर्यकरण के साथ बनाई जा रही है जिसमें यात्रियों के बैठने से लेकर लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी। साथ ही नई इमारत में आधुनिकता से लैस प्रतीक्षालय और लाउंज की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि नई इमारत में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा होगी। साथ ही फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा एक्सलेटर का भी निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *