दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 का आयोजन विकासखंड कोट के रा०इ० का० घिण्डवाडा में शुरू हुआ। खेल का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सुभाष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विकासखंड कोट के राजकीय इंटर कॉलेज घिण्डवाडा के आयोजित खेल महाकुम्भ के अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि इस महाकुम्भ में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। खेल महाकुम्भ का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुम्भ में सीनियर व जूनियर वर्ग खो-खो में रा०इ०का० घिण्डवाडा का दबदबा रहा व रा०इ०का० दोन्दल की टीम उप विजेता रही। वहीं कबड्डी में रा०इ० का० दोन्दल की टीमें सभी वर्गों में विजयी रही। जबकि लम्बी दौड़ 3000 मीटर बालिका वर्ग में रा०इ० का० दोन्दल की प्राची व बालक वर्ग में रा०इ०का० घिण्डवाड़ा के अजीत प्रथम स्थान पर रहे।
खेल प्रतियोगिता से पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गयी। इस अवसर पर खेल संयोजक जोत सिंह राणा, दामिनी नैथानी सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।