गुलदार सक्रिय क्षेत्रो में पुलिस और वन कर्मी संयुक्त रूप से गस्त कर बरत रहे है चौकसी

मनोज नौडियाल

रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार सक्रिय होने पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल तथा SDO थलीसैंण पवन नेगी ,वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा नक्षत्र लव शाह के द्वारा सयुक्त रूप से टीम बना कर देवियोंखाल, गुठेरता, डाबरी बल्ली ओर ढाबखाल ओर रिखणीख़ाल बाजार,

में देर रात तक अपने सहकर्मियों के साथ गस्त की जा रही है।इस दौरान सयुक्त टीम के द्वारा ग्रामीणों को गुलदार से बचाव हेतु एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है साथ ही ग्रामीणों से देर रात तक अनावश्यक रूप से ऐसे क्षेत्र में आवाजाही न करने को भी कहा जा रहा है , वही टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है की खेतों में काम करने और घास काटने वाली महिलाएं समूह बनाकर अपने रोजमर्रा के कार्यों को करें, ओर घरों पर अपने नोनिहालो का विशेष ध्यान रखें।इन गांवों में वन विभाग के द्वारा अलग अलग जगहों पर गुलदार पकड़ने के लिए चार पिंजरे भी लगाए गए है, वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों से आग्रह किया गया है की गुलदार दिखने पर सूचना प्रशासन को दे जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सयुक्त टीम में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, का0 कपूर, देवेश तथा वन आरक्षी पवन देव गौनियाल,प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *