आज कोटद्वार जिला सदस्यता अभियान (संघठन पर्व) के तहत संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन आज संगम रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी जी व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर कम से कम 200 लोगों को भाजपा की सदस्यता करानी है। सदस्यता के लिए तीन प्रकार के माध्यम है जिनमे 8800002024 नम्बर पर मिसकॉल, नमो ऐप और फॉर्म भरकर सदस्यता दिलायी जा सकती है।
उन्होंने कहा कार्यकर्ता भाजपा की रीड की हड्डी है,साथ ही अंत्योदय को साथ लेकर चलना जरूरी है केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा अनेकों जनपयोगी योजनाएं चला रहे जिसका लाभ आम व्यक्ति को मिलना अनिवार्य है तभी
भाजपा की जीत मानी जाएगी यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता एवम मंचासीन व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही बन पाई है आप और हम मिलकर ही पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर सकते है समाज के हर व्यक्ति को सदस्यता दिलानी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हम अपने कोटद्वार जिले से सर्वाधिक सदस्य हमने बनाने का लक्ष्य रखा है।
जिला प्रभारी श्री राकेश नैनवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मोर्चों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरेन्द्र रावत ने करी इस अवसर पर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल,ऋषि कंडवाल , विपिन कैंथोला , जगमोहन सिंह रावत , जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,जंग बहादुर सिंह रावत,जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी,जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत,जिला मंत्री राकेश देवरानी,जिला डाटा प्रभारी गजेंद्र सिंह रावत,महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी,जिला मंत्री यशोदा नेगी,लक्ष्मी रावत,मीनू डोबरियाल,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शांतनु रावत,विजय रावत,शुभम रावत, हेमंत गौड़,जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा नूरुदीन,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल रावत,जिला महामंत्री दिनेश रावत,ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत बछवांन कैप्टन गजेंद्र धस्माना,आशीष रावत उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता कोटनाला ने किया।