श्रीनगर के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का शीघ्र होगा स्थायी समाधान

श्रीनगर।भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावित जनता के साथ खड़ी है तथा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से श्रीनगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित स्थानों का शीघ्र ही ट्रीटमेंट शुरू होने जा रहा है।

जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने जानकारी दी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड आकर आपदा पीड़ितों से संवाद किया और प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि प्रदान की। इसके तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर आपदा प्रभावितों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल एवं जिला महामंत्री गणेश भट्ट भी उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने बताया कि डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में श्रीनगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से धारी देवी क्षेत्र में भू–धसाव रोकने हेतु 5 करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण काऊ ,धारी देवी मंदिर के नीचे जमी हुई सिल्ट को हटाने का कार्य , फरासू क्षेत्र के भू–धसाव ट्रीटमेंट हेतु 55 से 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था ,घस्या महादेव टीचर्स कॉलोनी और ग्लास हाउस क्षेत्र का समाधान निकालने के लिए रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष वार्ता की गई है।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से अन्य स्थानों पर हुए नुकसान के लिए भी अलग से मद की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रभावित परिवारों एवं आमजन को राहत मिल सके।

भट्ट ने कहा कि श्रीनगर के स्थानीय विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहते हैं। जनता की किसी भी समस्या का समाधान वे प्राथमिकता और तत्परता से कराते हैं। यही कारण है कि आपदा प्रभावित परिवारों को जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौटने का अवसर मिलेगा।

प्रेस वार्ता के अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर, प्रकाश सती, पंकज सती, सुरेंद्र सिंह नेगी, झाबर सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे , प्रेस का संचालन प्रकाश सती, मंडल मीडिया प्रभारी, श्रीनगर मंडल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *