मनोज नौडियाल
कोटद्वार। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने बड्स एक्ट 2019 के तहत प्रदेश के सभी जिलों में भुगतान पटल स्थापित कर पीड़ितों को उनकी डूबी हुई रकम वापस लौटाने और इसका अनुपालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए। साथ ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर ठगी पीड़ितों के भुगतान के आवेदन आमंत्रित कर 180 दिन में कार्रवाई कर ठगों के चल अचल संपत्ति को जब्त करें। ज्ञापन में ठगी पीड़ितों ने उन्हें अविलंब भुगतान की मांग उठाई है।