एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट (AHTU) को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला लालबत्ती पर लावारिस हालत में घूम रही है। तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को एएचटीयू कार्यालय लाया और मित्रवत माहौल में उसकी पहचान की। महिला ने अपना नाम नीलम पत्नी महावीर निवासी नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया।
पुलिस टीम ने महिला के बैग की जांच की, जिसमें ₹50,000 की नगदी और एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा मिला। इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि संबंधित महिला की बहन शोभा देवी निवासी कलालघाटी, कोटद्वार हैं। पुलिस ने शोभा देवी को एएचटीयू कार्यालय बुलाकर नीलम और ₹50,000 की नगदी उन्हें सौंप दी। परिजनों ने पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली और ईमानदारी की सराहना की।
पुलिस टीम में शामिल:
1. महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
2. महिला कांस्टेबल नेहा
3. पीआरडी परमेश्वरी