राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आज बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के समन्वय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर में बाल विवाह निषेध कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के द्वारा बालिकाओं को बाल विवाह न करने हेतु जागरूक किया गया । जिसमें बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर बालिकाओं को पद्मश्री कल्पना सरोज की डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा बेलवाल जी के द्वारा बच्चियों को भविष्य में करियर बनाने हेतु सुझाव दिए गए । अध्यापक राजेंद्र सिंह पाल जी के द्वारा बच्चियों को बाल विवाह जैसी कुरीति का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है के संबंध में जानकारी दी गई । सब इंस्पेक्टर सुमनलता जी के द्वारा बाल विवाह करने या करवाने पर कानूनी दंड एवं जुर्माने की जानकारी दी गई और इस संबंध में सूचना देने हेतु 112 नंबर डायल करने को कहा गया। साथ ही बच्चियों को किसी अनजान व्यक्ति से दूर रहने एवं उनकी बातों में ना आने हेतु सलाह दी गई । अंत में सभी के द्वारा बाल विवाह निषेध करने की शपथ ली गयी।

कार्यक्रम का संचालन  वसुंधरा नेगी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जीजीआईसी कण्वघाटी की अध्यापिका श्रीमती प्रियंका विद्यार्थी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री तुलरोचन बिंजोला, सहायक अध्यापक  बिक्रम सिंह रावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुनीता, मीनाक्षी, अनामिका एवं जीजीआईसी कण्वघाटी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर एवं राजेश्वरी करुणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय की बालिकाएं उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *