मनोज नौडियाल
कोटद्वार।महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जल संरक्षण की उपयोगिता” था। प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल जी ने विषय की गम्भीरता पर जोर देकर छात्र-छात्राओं को पानी का सीमित मात्रा में प्रयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक डा० गीता रावत शाह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आने वाले समय में जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही सम्भव है। निबन्ध के निर्णायक डा० इन्दु मलिक ने जल को एक बहुमूल्य संसाधन बताया। डा० अनुराग शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती होगी। डा० सत कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को इस विषय से सीख लेने की सलाह दी।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नेहा, बी०ए० प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान, कुमारी अंशिका नेगी, बी०ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान सुनीता नेगी, बी०एस०सी, प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा।