मनोज नौडियाल
कोटद्वार।विकासखण्ड, नैनीडाण्डा में स्थित रा०उ०मा०वि० सल्डमहादेव में दिनांक-09/02/2024 तथा 10/02/2024 को बालिकाओं के लिए ‘एडोलसेन्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० शिवानी रजवार के द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, लिंग संवेदनशीलता, किशोर स्वास्थ्य के मुददे तथा यौन शिक्षा एवं जनन स्वास्थ्य पर विस्तारपूर्वक बालिकाओं को ज्ञान दिया। एडोलसेन्स प्रभारी अदिति पाठक द्वारा स्वस्थ जीवन शैली, हिंसा के खिलाफ आवश्यक सुरक्षा, सोशल मीडिया तथा इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग के बारे में विचार व्यक्त किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण दत्त शर्मा द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से बचाव, परीक्षाओं का मानसिक दबाव तथा इससे बचने के उपाय पर चर्चा की। दिनोंक-10/02/2024 को रोलप्ले, क्विज, निबंध कला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन बी०डी० जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कु० उजाला गौरव, जितेन्द्र सिंह बिष्ट व समाजसेवी श्री वीर सिंह रावत भी उपस्थित रहें। दोनों दिवसों में छात्र/छात्राओं को जलपान भी कराया गया।