कोटद्वार महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

मनोज नौडियाल

आज डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा डॉ ए .पी .जे.अब्दुल कलाम सभागार में पी.सी.आर और अन्य आणविक तकनीको पर डीएनए लैब – सेंटर फॉर अप्लाइड साइंस ,देहरादून के सानिध्य में साइंस पापुलराइजेशन प्रोग्राम गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तराखंड एंड स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत किया गया l इस अवसर पर डीएनए लैब के डायरेक्टर डॉ नरोत्तम शर्मा ने बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र के बारे में ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को बताया l इसके अलावा डीएनए लैब से आए लैब टेक्नीशियन श्री विवेक राठौर ने पीसीआर मशीन को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने आधुनिक युग में पीसीआर मशीन के महत्व को भी बताया । इसके पश्चात डिप्टी डायरेक्टर श्री दिव्य प्रकाश पांडे ने प्रतिभागियों को बायोटेक्नोलॉजी लैब से संबंधित आधुनिक उपकरणों के बारे में बताया तथा इनमें किस प्रकार कार्य किया जाता है , के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया । इसके साथ ही जूनियर मॉलेक्युलर बायोलॉजिस्ट श्री राकेश सैनी ने एग्रोस इलेक्ट्रोफॉरेसिस का भी प्रशिक्षण दिया । साथ ही इसके महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम में इस प्रकार के क्रियाकलाप समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थी इनसे होने वाले लाभों को भली-भांति समझ सके । इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एम .डी . कुशवाहा ने जीव – विज्ञान के छात्र – छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ी तकनीक के महत्व के बारे में भी अपना अनुभव साझा किया और उनको इन तकनीकों के बारे में सीखने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागध्यक्ष डॉक्टर सुनीता नेगी ने डीएनए लैब देहरादून से आए सभी माननीय अतिथियों का धन्यवाद किया ।साथ ही महाविद्यालय के छात्रों को इस प्रकार का मंच प्रदान करने के लिए भी उनका धन्यवाद किया और यह आशा की भविष्य में इसी प्रकार उनके सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम दोबारा करने में सहयोग मिलता रहेगा और छात्र – छात्राएं लाभान्वित होते रहेंगे ।कार्यक्रम का संचालन बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर सुनयना शर्मा ने किया ।इस अवसर पर श्री ज्ञानेश पांडे, श्री विमल त्यागी,अंकिता भट्ट ,श्रीमती अंजलि बडोला , श्री हेमराज , श्री शुभम शर्मा एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे  सभी प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र वितरित किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *