ऊधमसिंह नगर आर एफ एस एल कार्यालय के सातवें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्टाफ के सभी पदाधिकारियों को विधायक शिव अरोडा, संयुक्त निदेशक और संजीव वर्मा ने किया सम्मानित

मनोज नौडियाल

रूद्रपुर स्थित फोरेंसिक सांइस लेबोरेट्री के सातवें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि शिव अरोड़ा, जनरल मेनेजर अमर उजाला संजीव वर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ.दयाल शरण, सतीश अग्रवाल, डॉ.रेनू शरण,मेनेजर अमर उजाला नागेश दूबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम संचालन एस आई पुनीता बलौदी द्वारा किया गया।निरिक्षक संजय जौशी तथा बैज्ञानिक अधिकारी हेमंत होल्कर ने प्रशासनिक व्यवस्था देखी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शिव अरोड़ाजी द्वारा नेशनल फोरेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी का लैब के बगल में ही पडी जमीन पर जल्द स्थापित करने की घोषणा की साथ ही श्री अरोडा जी ने बताया इस संदर्भ में  मुख्यमंत्री  धामी जी द्वारा यूनिवर्सिटी की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

अरोड़ा जी ने कहा कि फोरेंसिक सांइस के द्वारा डी एन ए के आधार पर बलात्कार के कैश मे अभीहाल ही में बीस वर्ष की सजा सुनाई गई है फोरेंसिक सांइस अपराधियों के लिए दोधारी तलवार है।डॉ.दयाल शरण द्वारा इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा लैब में पांच लाख रुपये की धनराशि मिट्टी भरान हेतु देने के लिए आभार प्रकट किया तथा माननीय विधायक जी द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में पारंपरिक स्थानीय लोकगीत, लोकनृत्य,तथा स्टाफ के सभी पदाधिकारियों ने गीत नृत्य की प्रस्तुति देकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर समाजसेवीयों,पत्रकार बन्धुओं,प्रोफेसर आदि जन को मूमेंटम ,स्मृति चिन्ह और सॉल पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रो.राजेश राठौर, धीरज शरण रेनू भंडारी, ममता ,मोनिका, कंचन, दयाडसिला,तुलसी, अलका सहित,एम सी जौशी, दीपक शर्मा, प्रेरणा, नैथानी, लता, मनीष, हरिश,किशन सिंह, मनीष विष्ठ तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *