मनोज नौडियाल
डॉ पितांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा 1 मिनट सायरन बजाकर व 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को याद किया गया ।
30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष में डॉ पितांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनसीसी कैडेट द्वारा 10:59 से 11:00 बजे तक सायरन बजाया गया वह 11:00 से 11:02 तक मौन धारण किया गया वह 11:02 से 11:03 तक दोबारा से सायरन बजाकर मौन को तोड़ा गया । यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जानकी पवार जी के दिशानिर्देशन के अनुसार किया गया जिसमें प्रोफेसर एमडी कुशवाहा , एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ,प्रोफेसर अभिषेक गोयल , प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर रंजना रावत तथा अन्य सभी प्रोफेसर के द्वारा भी मौन रखा गया । कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा तथा अन्य सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया । तथा अंत में सभी प्रोफेसर द्वारा दीप जलाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। SUO सुमित सिंह वा UO अंजली राणा के द्वारा इस मौन धारण की गतिविधि को सफल बनाया गया।