मनोज नौडियाल
गाजियाबाद।आज बसंत पंचमी के उपलक्ष में संहिता जन सहायक चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से अपने बच्चों को पढ़ाई के सामग्री वितरण की और उनके माता-पिता के साथ एक मीटिंग रखी गई ताकि बच्चों के भविष्य के लिए सभी मिलकर कुछ अच्छा कर सके, नीतू चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से हमने यह पहली माता-पिता अध्यापक मीटिंग रखी गई,और हम आगे भी इसी तरह से सभी स्थानो के बच्चों के माता-पिता के साथ मीटिंग रखा करेंगे ताकि हमारे साथ-साथ बच्चों के माता-पिता भी उनके भविष्य के लिए मेहनत करें ।
यह सभी बच्चे नसीरपुर और राकेश मार्ग के बच्चे हैं जिनमें से हमने पांच बच्चों का एडमिशन अभी करा दिया है, आज की मीटिंग में कुछ बच्चों के माता-पिता आए और अपने-अपने बच्चों के बारे में बताया, बच्चों के माता-पिता ने बहुत खुश होकर आभार व्यक्त करते हुए बोला कि हम जिस तरह से आप हमारे बच्चों के भविष्य के लिए इतना सब कर रहे हो,उसी तरह से हम भी हमेशा आपके साथ हैं और रहेंगे।