मनोज नौडियाल
अलीगढ़।जिला अलीगढ़ के गांव बसेरा में श्री देव बाबा पर लगभग ढाई सौ जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगेंद्र सिंह द्वारा की गई और सभी सम्मानित सदस्यों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया ।
पिसावा थाना सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा सिपाही मानसिंह चार महिला सिपाही दीपिका, रेनू की उपस्थिति सराहनीय रही और सभी का फूल माला और तालिया द्वारा स्वागत किया गयाlट्रस्ट की अध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि संहिता जनसहायक ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं के लिए कार्यरत है,ट्रस्ट के द्वारा अलग-अलग स्थान पर लगभग 500 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चे पढ़ रहे हैं और योग सिख रहे हैं,
गांव बसेरा में पहला कार्यक्रम हमारा काफी अच्छा रहा जिसमें गांव के सभी सम्मानित सदस्य रामफल बाल्यान, पूनम बाल्यान, ललित पूर्व प्रधान, नानक चंद, विनोद शर्मा, देसवीर बाल्यान,ओंकार सिंह, राजू सिंह, डालचंद शर्मा, सुभाष शर्मा, साहब सिंह, राजवीर सिंह, सचिन पण्डित, मनीष, देवू, हिम्मत, हरवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह,ने पूरा सहयोग किया और आसपास की सभी पुरुष और महिलाएं भी सम्मिलित हुए।