सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को जनपद के सभी विभागों एवं कार्यालयों में नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी।
विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने विकास भवन के समस्त कार्मिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए विवेक उपाध्याय ने सभी कर्मचारियों से नशे के विरुद्ध जागरुकता फैलाने और किसी भी प्रकार का नशा न करने का आह्वान किया। इसके अलावा सभी विकासखंडों में भी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। वहीं जिला पंचायत में कार्यधिकारी भावना रावत द्वारा भी जिला पंचायत में कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।