प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने ग्राम ढौंरी(डाबर) डबरालस्यूं वंशेश्वर महादेव मन्दिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के कलश यात्रा में किया प्रतिभाग।द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने डबराल बन्धु समिति जन विकास समिति ग्राम ढौंरी(डाबर) द्वारा वंशेश्वर महादेव मन्दिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के कलश यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, आज देवीखेत पहुुंचने पर क्षेत्र वासियों जन प्रतिनिधियों जन विकास समिति ढौंरी(डाबर) द्वारा ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से राणा का स्वागत किया, इस अवसर पर महिलाओं द्वारा देवीखेत काली मन्दिर से ढौंरी वंशेश्वर महादेव ढौंरी तक कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें क्षेत्रवासियों, महिलाओं एवं बच्चों ने बडी संख्या में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने ब्यास जी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया, तथा सभी आचार्यो से आर्शीवाद प्राप्त किया, प्रमुख राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम भैतिक वादी जीवन से गुजर रहें है लेकिन हमें अपनी पुरानी परम्पराओं को जीवन्त रखना है आज मुझे इस कार्यक्रम में अपनों के बीच पहुंचकर खुशी हो रही है हमारा उत्तराखण्ड देवी देवताओं की धरती है जिसमें देवी देवता वास करते है हमें अपने देवी देवताओं को हमेशा स्मरण करना चाहिये, तथा इस ज्ञान रूपी कथा को जरूर सुनना चाहिये, मैं डबरालबन्धु जन विकास समिति ढौंरी(डाबर) का भी आभार ब्यक्त करता हूॅ, कि उन्होने इस ज्ञान यज्ञ में मुझे आमंत्रित किया है मैं वंशेश्वर महादेव से सबकी सुख समृद्वि की कामना करता हूॅ।
इस अवसर पर भागवताचार्य रोशनलाल डबराल,विकास डबराल,उमाकान्त डबराल,सन्त प्रकाश डबराल,प्रेम लाल डबराल,मालती डबराल,अजय डबराल,अरविन्द डबराल,प्रकाश डबराल,सुनील जुयाल,सुर्दशन जुयाल,संजीव जुयाल,धर्मेन्द्र बिष्ट,अर्जुन सिह नेगी,राजेन्द्र सिह रावत,छत्रपाल सिह,गेाकुल सिह,पंकज नेगी,मनमोहन सिह बिष्ट,सौरभ डोबरियाल,एवं बडी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहें।