मनोज नौडियाल
देहली।महाकौथिग मेले के कार्यक्रम से संबंधित तीसरे दिन की जानकारी। उत्तराखंड के तीसरे दिन का आरम्भ प्रिया गोल्ड के ऑनर शेखर अग्रवाल जी द्वारा रिबन काट दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके बाद विधिवत रूप से उत्तराखंड के कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
जिसमें कवियों द्वारा समाज के हर वर्ग को जागरूक करती हुई आधुनिक युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हुई व बंद पड़े घरों को आबाद करने का आव्हान किया।मुख्य कवियों मे बृजमोहन शर्मा,वेदवाल जी,दिनेश ध्यानी, रमेश सोनी गिरीश बिष्ट हंसमुख,पयास लक्ष्मी नोडियाल ममता रावत मंदाकनी, वीरेंद्र जुयाल, सागर पहाड़ी, भगवती जुयाल गढ़देशी, आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, कल्पना चौहान अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, महासचिव लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष हरीश असवाल,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी,नरेंद्र सिंह बिष्ट,जगत रावत,इंदिरा चौधरी,रेखा चौहान, सुनीता रावत हरेंद्र शर्मा,विकास,तान्या, सुबोध,आदि सदस्य उपस्थित रहे।