अब उत्तराखंड में सड़कों के किनारे की जमीन तो सीमेंटेड करने पर रोक लगेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास और आवास विभाग के अलावा अन्य विभागों को एक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। ये कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
प्रदेश में अब सड़कों के किनारे की भूमि को सीमेंटेड नहीं किया जाएगा। बल्कि इस भूमि पर पौंधे लगाए जाएंगे। सरकारी का प्लान है कि सड़कों के किनारे कच्ची भूमि पर पौधे लगाएं जाएं ताकि पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में कुछ मदद मिल सके। इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित विभागों को व्यवस्था बनाने के निर्दश भी दिए हैं।