राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

मनोज नौडियाल

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अठूरवाला आवासीय परिसर से हाई टेंशन लाइन हटाने के संबंध में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा कि अधिशासी अभियंता को कॉलोनी के निवासियों ने पूर्व में भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन कार्यस्थल में भी स्थिति को देखने के उपरांत भी अनदेखा किया गया है।
पार्टी की जिला संगठन सचिव परवादून शेलबाला ममगाई ने कहा कि विभाग द्वारा कॉलोनी के बीच में आर्म्ड केबिल को ज्वाइंट बॉक्स लगा कर पोल खड़ा किया गया है जो कि बार बार ब्लास्ट होता है, जिससे कॉलोनी के लोग भयभीत हैं।

मीडिया प्रभारी रजनी मिश्रा ने कहा कि आइंदा केबल बिछाने मे मानक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ प्रमोद डोभाल, मीडिया प्रभारी रजनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *