लैंसडौन, दो दिवसीय खेल दिवस 29–30 अगस्त मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक वर्ग से हुई। कक्षा 1 की नींबू-चम्मच दौड़ में श्रेयांश और अधिक्षिता ने प्रथम तथा अनिक रावत और पूर्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 की डम्बल रेस में धनुष व अपर्णा विजेता रहे जबकि दिव्यांश व याना ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
मध्य वर्ग (कक्षा 3 से 5) में अंतर-सदनीय खो-खो प्रतियोगिता का रोमांच देखने योग्य रहा। इसमें शिवाजी सदन ने प्रथम तथा टैगोर सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर खो-खो में टैगोर सदन विजेता और सुभाष सदन उपविजेता रहा।
इस श्रेणी में आयशा व आयुष (खो-खो) तथा सुरभि व अनुज (जूनियर खो-खो) को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) में अंतर-सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में नेहरू सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में शिवाजी सदन ने बाज़ी मारी।
इस प्रतियोगिता में रितिक मौर्य (बालक वर्ग) और सौम्या जुयाल (बालिका वर्ग) को बेस्ट प्लेयर चुना गया।समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने खिलाड़ियों और विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करें।”
इस सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री विजयपाल सिंह रावत, मीनाक्षी नौटियाल सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।