कोटद्वार नगर निगम की मासिक स्टाफ बैठक आयोजित, गणतंत्र दिवस तैयारियों व स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष जोर

कोटद्वार।नगर निगम द्वारा निगम की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु मासिक स्टाफ बैठक का आयोजन निगम सभागार में किया गया। बैठक में महापौर  शैलेन्द्र सिंह रावत ने निगम द्वार संचालित विभिन्न विकास संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर प्रभावी ढंग से संचालित करने के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सर्वप्रथम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा ध्वजारोहण की व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के लिए कहा गया।

सफाई व्यवस्था के अंतर्गत खुले में कूड़ा फेंकने तथा कूड़ा वाहनों में कचरा न डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु जनजागरूकता के साथ-साथ नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में सीवेज ट्रीटमेंट से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीवेज प्रबंधन को प्रभावी बनाने, नालों व सीवेज लाइनों की नियमित सफाई तथा उपचार प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए गए।

सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। सभी सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई, स्वच्छता मानकों के पालन, जल एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कर (टैक्स) प्रणाली को सुचारु रूप से संचालित रखने, कर वसूली में पारदर्शिता लाने तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना पर अमल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने, समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने एवं निगम की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सतत प्रयास करने का आह्वान किया गया।

इस बैठक में नगर आयुक्त  पी एल शाह , सहायक नगर आयुक्त  चंद्रशेखर शर्मा , सहायक नगर आयुक्त  अजय एस्टवाल , मुख्य सफ़ाई निरीक्षक  सुनील चौधरी , सफ़ाई निरीक्षक  परमित चौधरी  सहित समस्त निगम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *