मनोज नौडियाल
कोटद्वार।कठुआ में आतंकी हमले में शहीद रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम नौदानू निवासी हवलदार कमल सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा। तिरंगे में लिपटकर आए अपने लाल को देखकर माता सुमति देवी, दादी घुमरी देवी, पत्नी रजनी देवी और दोनों बेटियां बिलख पड़ी। गांव से उनकी अंतिम यात्रा निकली जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव के पैतृक मंदाल नदी के घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई। शहीद की चिता को अग्नि उनके चाचा कल्याण सिंह ने दी। हवलदार कमल सिंह पिछले दिनों कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से कोटद्वार लाया गया था। बुधवार सुबह उनकी पार्थिव देह को गांव लाया गया। वीर सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े ग्रामीणों व आंखें नम थीं। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो शहीद कमल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, कमल तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा।