जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कोटद्वार के उपजिलाधिकारी, दुगड्डा के खंड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, नगर आयुक्त कोटद्वार, महाप्रबंधक उद्योग, समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक उरेड़ा, वन विभाग आदि अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं का भी पी0एम0 जनमन योजना के लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कोटद्वार में उपजिलाधिकारी कोटद्वार की अध्यक्षता में शिकायत निस्तारण शिविर लगाते हुए लाभार्थियों का सही चयन और उनको योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड, बकरी पालन, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 शहरी आवास योजना, आधार कार्ड निर्माण बाधाओं की समाप्ति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार व मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आदि सभी योजनाओं से लाभाविंत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी लाभार्थियों से सही डाटा लेते हुए सभी विभागों को बेहतर समन्वय से पी0एम0 जनमन योजना के मानक के अनुरूप विकास की मुख्यधारा से वंछित लोगों के कल्याण हेतु कार्य करने को कहा।
विदित् है कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बीते वर्ष 15 नवम्बर, 2023 को आदिम जनजाति बाहुल्य ग्राम/स्थान के विकास हेतु प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान(पी0एम0 जनमन) योजना का शुभारंभ किया था। जिसके तहत जनपद कोटद्वार में आदिम जनजाति बाहुल्य स्थान/ग्राम के रूप में हल्दूखाता मल्ला, शिवराजपुर, लच्छमपुर, लुथापुर, जशोधपुर का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।
उपरोक्त चयनित स्थान/ग्राम में निवासरत् आदिम जनजाति (बोक्सा समुदाय) के विकास हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जा चुकी है।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी सोहन सैनी, शालिनी मौर्य, नुपूर वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।