मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में आज देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आईक्यूएसी और कैरियर काउंसिलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल के द्वारा किया गया । उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि आने वाला भविष्य उद्यमियों का है। नोडल अधिकारी डॉ० नीरज असवाल ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि वर्तमान समय में पलायन और बेरोजगारी की समस्या को उद्यमी बनकर और स्वरोजगार अपनाकर दूर किया जा सकता है । प्रथम दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व ट्रेनर के रूप में हिमालय राठौर तथा सुधीर परमार ने उद्यमिता विकास संस्थान , अहमदाबाद से प्रतिभाग किया । प्रथम दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों का कार्यक्रम में पंजीकरण सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ० विकास प्रताप सिंह द्वारा भी प्रतिभागियों को स्वरोजगार और उद्यमी बनकर अपने कैरियर की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए स्वरोजगार और उद्यमिता से सम्बन्धित कार्यक्रम वीडियों के माध्यम से दिखाये गये । इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।